छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों का बस्तर दौरा: सुकमा और बीजापुर में नक्सल अभियान के लिए रणनीति और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा”

जगदलपुर, 18 अक्टूबर 2024 बस्तर संभाग के दक्षिण बस्तर जिले सुकमा और बीजापुर में बीते बुधवार और गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ के आला अधिकारियों का बस्तर दौरा हुआ। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, महानिदेशक सीआरपीएफ अनीश दयाल सिंह एवं सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा दो दिवसीय भ्रमण में दक्षिण बस्तर पहुंचे। वहीं बीते गुरुवार को जिला सुकमा के पूवर्ती कैम्प में पहुंचकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी/जवानों से रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आगामी समय पर नक्सल अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये लगातार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। विगत बुधवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा जिला बीजापुर में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं अन्य स्थानीय कमाण्डर्स की बैठक ली। वर्ष 2024 में संचालित विभिन्न नक्सल अभियानों की समीक्षा की गई तथा आगामी समय की कार्यवाही के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उक्त बैठक में विवेकानंद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सहित स्थानीय पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे। दो दिवसीय बस्तर संभाग प्रवास के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संभाग अंतर्गत स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग, सहित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ कार्य योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्य, क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की सुरक्षा, वर्तमान परिस्थितियों सहित एवं नक्सल विरोधी अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु स्थानीय पुलिस/सुरक्षा बलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button