छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ में दो योजनाओं के नामों में बदलाव : राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना, देखे पूरी सूची…
रायपुर, 1 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ में सरकार ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं के नामों में बदलाव किया है। राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना रखा गया है। इसी तरह, राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कर दिया गया है।
यह आदेश नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग ने 18 सितंबर को जारी किया था। उल्लेखनीय है कि 2018 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने लगभग आधा दर्जन योजनाओं के नाम बदलने का कार्य किया था। नए नामों के माध्यम से सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है।