छत्तीसगढ़
Trending

BREAKING : जीएसटी की टीम ने स्क्रेब कारोबारी मुकेश साहू के ठिकाने पर की छापेमारी, टैक्स चोरी की आशंका

कोरबा, 09 नवंबर 2024: कोरबा शहर के स्क्रेब कारोबारी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। जीएसटी चोरी की आशंका में टीम ने साहू के रताखार स्थित कारोबार स्थल पर दस्तावेजों की तलाशी ली। इस छापेमारी के बाद शहर के अन्य कबाड़ कारोबारी भी चौकस हो गए हैं और इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश साहू पर बिना बिल के कारोबार करने और टैक्स चोरी करने का आरोप है। साहू के खिलाफ लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी कि साहू बिना उचित बिल के स्क्रेब का कारोबार कर रहे थे, जिससे सरकार को करों की चपत लग रही थी।

शहर के एक अन्य कारोबारी ने बताया कि मुकेश साहू ने एक लंबे समय से इस तरह का कारोबार चलाया और उसने टैक्स चोरी करने के लिए कई उपाय अपनाए थे। जीएसटी टीम ने साहू के ठिकाने पर दस्तावेजों की गहन जांच की और टैक्स चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने की कोशिश की।

यह कार्रवाई कोरबा में जीएसटी विभाग द्वारा किए गए कई छापेमार अभियानों का हिस्सा है। जीएसटी चोरी और कर चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जीएसटी टीम ने स्पष्ट किया कि जब तक साहू से जुड़े मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक वह इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं देंगे।

जीएसटी विभाग की इस छापेमारी के बाद कोरबा के व्यापारियों में खलबली मच गई है और अब वे अपने कारोबार की दस्तावेजों की जांच करने में जुट गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से व्यवसाय में पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन यह भी जरूरी है कि छोटे कारोबारियों को सही तरीके से मार्गदर्शन और सहायता भी मिले।

अब देखना होगा कि जीएसटी विभाग की यह छापेमारी कितनी प्रभावी साबित होती है और क्या साहू पर आरोप साबित होते हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button