छत्तीसगढ़
Trending
BREAKING : गैंगस्टर अमन साहू तेलीबांधा फायरिंग मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात को रायपुर लाया गया, आज कोर्ट में पेशी
रायपुर, 14 अक्टूबर 2024: तेलीबांधा क्षेत्र में कारोबारी के ऑफिस के बाहर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अमन साहू को कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात में रायपुर लाया गया। झारखंड के सरायकेला जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा में अमन को रायपुर लाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, उसे रायपुर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा गया है। पुलिस आज अमन को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
तेलीबांधा फायरिंग मामले में अमन साहू पर कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी करवाने का आरोप है। इस मामले में उसकी गैंग की महिला सदस्य समेत 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।