BREAKING : फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को छत्तीसगढ़ में मिली टैक्स फ्री की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान
रायपुर। CG BREAKING: बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सराहा है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और इतिहास के उस पक्ष को दिखाती है, जो हर नागरिक को जानना चाहिए। इसे टैक्स फ्री करना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।”
फिल्म को मिल रही तारीफ
द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड पर आधारित है और इसके निर्देशक व कलाकारों ने संवेदनशीलता के साथ कहानी को प्रस्तुत किया है। फिल्म ने अपनी गहरी कहानी और प्रस्तुति के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचा है।
सिनेमाघरों में बढ़ी दर्शकों की रुचि
फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में इसके दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, प्रदेश सरकार की इस पहल को भी सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सराहना मिल रही है।
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, द साबरमती रिपोर्ट एक सशक्त संदेश देने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। टैक्स फ्री होने के बाद इसे अब और व्यापक समर्थन मिलेगा।