BREAKING : फिरौती के लालच में 10 वर्षीय बालक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलरामपुर,10 अक्टूबर 2024
बलरामपुर जिले के तोरफा गांव में 6 अक्टूबर की शाम मोरन नदी के किनारे 10 वर्षीय बालक बृजेश पाल की लाश मिलने के बाद इस मामले ने सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि फिरौती के लालच में इस मासूम की हत्या की गई थी।
**घटना का विवरण**: बलंगी चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव में 2 अक्टूबर को बृजेश पाल अपने घर के बाहर खेलते वक्त अचानक लापता हो गया था। परिवार के सदस्य लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन 6 अक्टूबर को मोरन नदी के किनारे बृजेश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की।
**एसपी वैभव बैंकर का बयान**: एसपी बैंकर ने जानकारी दी कि मृतक बृजेश के पिता ने कुछ सामान खरीदने के लिए पैसे जुटाए थे, जिसकी जानकारी आरोपी को हो गई थी। इसी कारण आरोपी ने बृजेश का अपहरण कर फिरौती की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी फिरौती की मांग नहीं कर पाया, और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर बृजेश की हत्या कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
**बाइट**: एसपी वैभव बैंकर, बलरामपुर