छत्तीसगढ़
Trending
मरवाही के बंशीताल में खेत गए ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर रूप से घायल किसान की ग्रामीणों ने बचाई जान
पेंड्रा, 24 सितंबर 2024: मरवाही वन मंडल के बंशीताल में भालू ने खेत में गए एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में किसान निरंजन पोट्ठाम गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके हाथ और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर भालू को खदेड़कर निरंजन की जान बचाई।घायल निरंजन पोट्ठाम को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में भालू के हमलों के 15 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के उपाय करने का आश्वासन दिया है।