छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ ने पीएम जन आरोग्य योजना में बनाया कीर्तिमान, एनएचए कॉन्क्लेव में मिला श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य का पुरस्कार

00मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पिछले नौ माह में योजना के कार्यान्वयन में हुई असाधारण प्रगति, स्वास्थ्य विभाग को मिली बधाई00

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में देश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के लगातार मॉनीटरिंग और समर्पित प्रयासों के चलते राज्य ने पिछले नौ माह में योजना के कार्यान्वयन में असाधारण प्रगति दिखाई।

भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ को श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य का सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्य, गहन फील्ड ऑडिट, और दावा प्रक्रिया में टर्नअराउंड टाइम घटाने जैसे सुधारों के लिए दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी हितधारकों की जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए व्यापक कार्यक्रम संचालित किए, जबकि एनएचए के पैनल्ड स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया। मुख्यमंत्री साय ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है और इसका उद्देश्य परिवारों पर स्वास्थ्य खर्च का बोझ कम करना है।

छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने में मील का पत्थर साबित हुआ है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button