छत्तीसगढ़
Trending

सड़क सुरक्षा अभियान: तकनीकी सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यूनिसेफ को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री बोले– व्यवहार बदलेगा तो घटेंगी दुर्घटनाएं

रायपुर, 24 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ शासन की लीड एजेंसी (रोड सेफ्टी) और परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में यूनिसेफ को सड़क सुरक्षा संचार एवं व्यवहार परिवर्तन अभियान में तकनीकी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित हुआ।

यूनिसेफ की ओर से यह सम्मान अभिषेक सिंह (सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट) और विशाल वासवानी (डिज़ास्टर रिस्क रिडक्शन ऑफिसर) ने प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—
“सड़क दुर्घटनाओं में स्थायी कमी लाने के लिए केवल सड़क और कानून पर्याप्त नहीं हैं, लोगों के व्यवहार में बदलाव सबसे ज़रूरी है।”

परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने यूनिसेफ को उसके निरंतर तकनीकी सहयोग और राज्य सरकार के साथ मजबूत साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया।

परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए साक्ष्य-आधारित संचार और विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं लीड एजेंसी (रोड सेफ्टी) के प्रतिनिधि संजय शर्मा ने नीतियों को प्रभावी जन-संदेशों में बदलने में यूनिसेफ के योगदान की सराहना की।

1,000 से अधिक लोगों की भागीदारी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इनमें युवा, विद्यार्थी, NCC, NSS, स्काउट्स एंड गाइड्स और सामुदायिक स्वयंसेवक शामिल रहे। इस दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।

इन विषयों पर मिला तकनीकी सहयोग
यूनिसेफ ने हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, सुरक्षित गति, नशे में वाहन न चलाना और मोबाइल फोन से होने वाले ध्यान भटकाव को कम करने जैसे मुद्दों पर नागरिक-केंद्रित संदेशों को मजबूत करने हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

सम्मान के बाद मीडिया से बातचीत में अभिषेक सिंह ने कहा—
“व्यवहार परिवर्तन हमारे हर कार्यक्रम के केंद्र में है। यूनिसेफ सड़क सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और बाल संरक्षण तक सभी क्षेत्रों में लोगों-केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि बच्चों, किशोरों और परिवारों के लिए स्थायी सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।”

स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम में भी साझेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता पर यूनिसेफ की साझेदारी लगातार जारी है। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ ने राज्य के शासकीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा गतिविधियों के लिए तकनीकी सहयोग दिया, जिससे बचपन से ही सुरक्षित आदतें विकसित हों और बच्चों-किशोरों में सड़क सुरक्षा की मजबूत संस्कृति तैयार हो।


यूनिसेफ के बारे में

यूनिसेफ दुनिया के सबसे कठिन क्षेत्रों में वंचित बच्चों और किशोरों तक पहुंचने के लिए कार्य करता है। भारत में यूनिसेफ सरकारों और समुदायों के साथ मिलकर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बाल संरक्षण, WASH और सामाजिक नीति के क्षेत्रों में प्रणाली सुदृढ़ीकरण और साक्ष्य-आधारित व्यवहार परिवर्तन दृष्टिकोण को मजबूत करता है, ताकि हर बच्चे का बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button