छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: BJP की बड़ी जीत, कई नगर निगमों में महापौर काबिज, रायपुर में ऐजाज ढेबर हारे, पत्नी अर्जुमन ढेबर ने मारी बाजी!

रायपुर। निकाय चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा दी है…प्रदेश के कई निगमों में भाजपा के महापौर काबिज हुए हैं…इस बीच रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है.पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर पार्षद चुनाव हार चुके हैं. जबकि उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर को जीत मिली है. ऐजाज की पत्नी मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से पार्षद प्रत्याशी थी..उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को 2562 से हराया है.
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में उल्लास है..मंत्री से लेकर विधायक तक खुशी से झूम उठे हैं…वहीं राजनांदगांव की जनता ने मधूसुदन यादव पर भरोसा जताया..और एक बार फिर उन्हें महापौर की कुर्सी पर बिठाया है..वहीं अंबिकापुर, रायपुर में भी बीजेपी के महापौर को भी जीत मिली है.
बता दें कि नगरीय निकायों में भाजपा की बंपर जीत छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो रहा है। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू हो गई है। कई जगहों से परिणामों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 4 नगर निगमों में भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं 6 पर लीड बनाई हुई है। इसके अलावा कई नगर पालिकाओं और निगमों में भगवा लहराया है। सीएम साय भाजपा की इस जीत से गदगद दिखें।