छत्तीसगढ़
Trending

Chhattisgarh Balod News: शादी नहीं हुई तो तोड़ा शिवलिंग, तालाब में फेंका, गांव में बवाल – आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बालोद, 29 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने शादी नहीं होने के गुस्से में भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर तालाब में फेंक दिया। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना बालोद थाना क्षेत्र के ओरमा गांव की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब ग्रामीण रोज की तरह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और शिवलिंग तथा नंदी की मूर्ति गायब है। इसके बाद ग्रामीणों ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने गांव के ही युवक नरेंद्र निषाद उर्फ लल्लू को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।

भगवान को ठहराया जिम्मेदार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और 23 जुलाई की रात शराब पीकर घर आया था। उसने भगवान शिव को अपनी और बहन की शादी नहीं होने का जिम्मेदार ठहराते हुए गुस्से में मंदिर पहुंचकर शिवलिंग को खंडित कर दिया और उसे तालाब में फेंक दिया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने गांव के एक अन्य युवक मनोज से पूर्व विवाद का बदला लेने के लिए चार साइकिलों को भी तालाब में फेंक दिया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी नरेंद्र निषाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button