छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में माडवी हिड़मा एनकाउंटर के बाद बवाल: नक्सली समर्थन वाला भड़काऊ गाना रिलीज, यूट्यूबर पर UAPA के तहत FIR

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली माडवी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में भड़काऊ गाना रिलीज होने से विवाद गहरा गया है। ‘कला टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को लेकर रायपुर के सिविल लाइन थाने में UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत FIR दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, वीडियो में सरकार और सुरक्षा बलों की कार्रवाई को गलत ठहराने के साथ नक्सली विचारधारा को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। गाने के बोल— “ओ रे केन्द्र वाले, ओ रे कोबरा वाले… क्यों है ये कब्जा, क्यों लूट रहे… ओ रे बंदूकवाले जंगल का चीर डाला सीना”— के जरिए फोर्स और नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं। वीडियो में AI से बनाई गई तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है।

हिड़मा को ‘शहीद’ बताने का आरोप
करीब 5 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को ‘हिड़मा स्मृति’ शीर्षक से अपलोड किया गया है। इसमें माडवी हिड़मा को महान बताते हुए उसकी मौत को ‘शहादत’ कहा गया है। साथ ही, जंगलों की कटाई, पहाड़ों पर कब्जा और बड़ी मशीनों से खुदाई के दृश्य दिखाकर सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर टिप्पणी की गई है। वीडियो में हिड़मा को अकेले फोर्स से लड़ते, गोलीबारी करते और घायल होते हुए दिखाया गया है। अब तक इस वीडियो को लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं।

भड़काऊ बोल और संदेश
गाने में “हमारा उबलता लहू हिड़मा… हमारी बंदूक… हमारी हिम्मत तू हिड़मा… हमारे हक की जंग है हिड़मा” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह सामग्री नक्सली विचारधारा को महिमामंडित करने और मुख्यधारा में लौट चुके नक्सलियों को भड़काने के उद्देश्य से बनाई गई है।

पुलिस कार्रवाई और जांच
सिविल लाइन CSP रमाकांत साहू ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्रांच की सोशल मीडिया निगरानी समिति ने वीडियो की जांच कर तुरंत कार्रवाई की। समिति की शिकायत पर चैनल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान IP एड्रेस के आधार पर की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी या नक्सल समर्थक सामग्री को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तकनीकी निगरानी सख्त की गई है।

कमेंट्स में समर्थन, पुलिस सतर्क
वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने गाने को ‘क्रांतिकारी’ बताया, वहीं एक यूजर ने हिड़मा पर फिल्म बनाने की बात कही। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button