छत्तीसगढ़
आज जेल से बाहर आएंगे चैतन्य बघेल, हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद रिहाई की तैयारी

रायपुर, 03 जनवरी 2026/ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आज जेल से बाहर आएंगे। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोपहर करीब 12 बजे जमानत पर रिहा किया जाएगा।
शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे।
कल बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले में चैतन्य बघेल को जमानत दे दी, जिसके बाद आज उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। जेल प्रशासन को रिहाई से संबंधित आदेश प्राप्त होने के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
चैतन्य बघेल की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। जेल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।



