छत्तीसगढ़रायपुर

CGMSC घोटाला: ACB की बड़ी कार्रवाई, ‘हमार लैब’ टेंडर घोटाले में ₹550 करोड़ के नुकसान का आरोप

रायपुर, 19 जनवरी 2026

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (CGMSC) से जुड़े एक बड़े घोटाले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला मेडिकल उपकरणों और रीजेंट्स की खरीदी से संबंधित है। गिरफ्तारियां IPC की धारा 409 और 120-B तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई हैं। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस कथित घोटाले से राज्य के खजाने को करीब ₹550 करोड़ का नुकसान हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अभिषेक कौशल
  • राकेश जैन
  • प्रिंस जैन

जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ‘हमार लैब’ योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया में गंभीर हेरफेर किया। यह योजना राज्य के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में निःशुल्क जांच सेवाएं प्रदान करती है।

जांच के अनुसार, मोक्षित कॉर्पोरेशन ने रिकॉर्ड्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स और श्री शारदा इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर पूल टेंडरिंग के जरिए टेंडर हासिल किया। आरोप है कि अन्य कंपनियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया।

ACB को कार्टेलाइजेशन और पूर्व नियोजित साठगांठ के स्पष्ट सबूत मिले हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा को खत्म किया गया। केवल तीन कंपनियों को फाइनेंशियल बिड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया और सभी ने उत्पादों, पैक साइज और कंज्यूमेबल्स के लिए एक जैसे पैटर्न में बोली लगाई। यहां तक कि टेंडर दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से उल्लेख न किए गए आइटम्स भी सभी कंपनियों ने एक समान तरीके से कोट किए।

कीमतों की बोली भी एक निश्चित पैटर्न पर आधारित थी, जिसमें मोक्षित कॉर्पोरेशन ने सबसे कम दरें कोट कीं और बाकी दो कंपनियां उसके बाद रहीं। इस कथित व्यवस्था के जरिए मोक्षित कॉर्पोरेशन ने CGMSC को रीजेंट्स और कंज्यूमेबल्स की आपूर्ति MRP से तीन गुना तक अधिक दरों पर की।

गिरफ्तार आरोपियों को 19 जनवरी 2026 को विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम), रायपुर में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमार लैब योजना के तहत हुए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button