छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

CG Train Cancelled: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य बना मुसीबत, 24 से 31 जनवरी तक 14 ट्रेनें रद्द, रोजाना यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर

रायपुर, 20 जनवरी 2026 | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास के तहत चल रहे कार्यों के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। राजनांदगांव–नागपुर तीसरी लाइन परियोजना से जुड़े कार्य के लिए तुमसर रोड यार्ड में 24 से 31 जनवरी तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

इस ब्लॉक के चलते कुल 14 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें अधिकांश पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शामिल हैं। रायपुर–नागपुर रूट पर रोज सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ेगी।


📌 24 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 58817 तुमसर रोड–पैसेंजर
  • 58816 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर
  • 58815 इतवारी–तिरोडी पैसेंजर
  • 58818 तिरोडी–तुमसर रोड पैसेंजर
  • 68715 बालाघाट–इतवारी–तिरोडी मेमू
  • 68714 इतवारी–बालाघाट मेमू

📌 28 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू
  • 68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू
  • 68743 गोंदिया–इतवारी मेमू
  • 68744 इतवारी–गोंदिया मेमू
  • 68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू
  • 68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू
  • 68713 गोंदिया–इतवारी मेमू
  • 68716 इतवारी–गोंदिया मेमू

🚉 बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

24 से 31 जनवरी तक कई डेमू ट्रेनें तुमसर रोड के बजाय गोबरवाही तक ही संचालित होंगी।
इन ट्रेनों का संचालन गोबरवाही–तुमसर रोड सेक्शन में पूरी तरह बंद रहेगा।


⏱️ नियंत्रित (लेट) चलने वाली ट्रेनें

  • 29 जनवरी:
    18240 इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस30 मिनट लेट
  • 31 जनवरी:
    12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस40 मिनट लेट

⚠️ जरूरी सूचना

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button