छत्तीसगढ़
Trending
CG Politics: कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कांग्रेस से निष्कासन की मांग, पार्टी में बढ़ी असंतोष की लहर

बिलासपुर। CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठी है। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर निष्कासन की सिफारिश की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बाबा की उपस्थिति में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में अन्य कई मुद्दों का भी उल्लेख किया गया है, जिससे संगठन में नाराजगी देखी जा रही है। अब इस पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस हाईकमान का क्या निर्णय होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।