CG News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सरेंडर किया, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के बाद FIR दर्ज

रायपुर, 19 नवंबर 2025। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने शहर के मौदहापारा थाना में खुद को पुलिस के हवाले किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर में हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और उसके सहयोगी रोहित के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को धमकी दी थी।
इससे पहले डॉ. राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली और कार्रवाई के लिए जिम्मेदार गृह मंत्री विजय शर्मा को सीधे जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मंत्री का मोबाइल नंबर साझा कर करणी सेना के सदस्यों को कॉल करने की अपील की और 7 दिसंबर को आक्रामक जवाब देने का जिक्र किया।
डॉ. राज ने अपने पोस्ट में कहा था कि सिर्फ FIR नहीं, बल्कि “एनकाउंटर का आर्डर” जारी किया जाए। उन्होंने “गिरोह” शब्द का इस्तेमाल करते हुए गृह मंत्री को चुनौती भी दी।
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित शहर के आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ हत्या, ब्लैकमेलिंग, अपहरण और वसूली सहित दर्जनों केस दर्ज हैं। पुलिस ने वीरेंद्र को जेल भेजा है, जबकि रोहित फरार है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई FIR दर्ज हो चुकी हैं और जेल से छूटने के बाद उन्होंने फिर से अपराध का रास्ता अपनाया।
मौदहापारा थाने में डॉ. राज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उनके सरेंडर के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।



