CG CRIME NEWS : बलौदाबाजार में व्यापारी से मारपीट कर ₹20 हजार और मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, CCTV से पकड़े गए सुराग

बलौदाबाजार, 22 जुलाई 2025
कसडोल थाना क्षेत्र के कसडोल-सिरपुर मार्ग पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी रायपुर जिले के खरोरा क्षेत्र के निवासी हैं, जो कसडोल क्षेत्र के तुरतुरिया घूमने आए थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात व्यापारी शशि साहू कसडोल से अपने घर लौट रहा था। जातापाठ के पास तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर ₹20 हजार नगद और उसका मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद व्यापारी ने कसडोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की और सुरागों के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने कहा – क्षेत्र में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।