CG Crime News : दंतेश्वरी मंदिर बना चोरों का निशाना, दर्शन अस्थायी रूप से बंद

जगदलपुर, 24 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और माता दंतेश्वरी के सोने-चांदी के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सीसीटीवी में चोर की गतिविधि कैद होने की बात सामने आई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। टीम टूटे ताले, दरवाजे और अन्य साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जांच के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की है।



