छत्तीसगढ़
Trending
CG कैबिनेट बैठक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 जुलाई को होगी अहम बैठक, रजत जयंती वर्ष को लेकर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

रायपुर, 29 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 30 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक में प्रदेश में खाद की उपलब्धता समेत कई विषयों पर मंत्रियों के बीच विस्तार से चर्चा होगी।
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष मनाने जा रही है, जो 15 अगस्त से 6 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार इस बैठक में कई बड़े और जनहितकारी फैसले ले सकती है।