छत्तीसगढ़
Trending

CG ब्रेकिंग: जशपुर में 36 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा से ला रहे MP के 2 तस्कर गिरफ्तार – ऑपरेशन आघात में बड़ी सफलता

जशपुर, 23 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तपकरा थाना क्षेत्र के लावाकेरा बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक कार की डिक्की से 100 पैकेटों में बंद 1 क्विंटल 21 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप जशपुर होते हुए मध्य प्रदेश ले जाई जा रही है। इसी आधार पर 21 जुलाई की शाम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पासिंग एक संदिग्ध कार को रोका गया और तलाशी में प्लास्टिक टेप से लिपटे गांजे के पैकेट डिक्की से मिले।

पुलिस ने मौके से अशोक कुमार यादव (23) और निलेश कुमार यादव (22) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा वे ओडिशा के संबलपुर से लेकर आ रहे थे और इसे अनूपपुर पहुंचाना था।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल के हफ्तों में पत्थलगांव, कुनकुरी और बगीचा थाना क्षेत्रों में भी गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

अब तक 705 किलो गांजा जब्त, 2 करोड़ से अधिक की कीमत

एसएसपी के अनुसार, साल 2025 में अब तक 16 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने करीब 705 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। हाल ही में बगीचा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में 80 किलो और 55 किलो गांजा जब्त किया गया था।

ऑपरेशन आघात के तहत जिलेभर में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button