राष्ट्रीय
Trending

जनगणना 2026-27: दो चरणों में होगी देश की जनगणना, पहली बार डिजिटल प्रोसेस और जाति गणना शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि आगामी राष्ट्रीय जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल के जवाब में बताया कि जनगणना को पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया के साथ संचालित किया जाएगा और इस बार जाति गणना भी शामिल होगी।

पहला चरण: अप्रैल से सितंबर 2026

पहले चरण में हाउस लिस्टिंग और हाउस सेंसस किया जाएगा। यह चरण अप्रैल से सितंबर 2026 तक चलेगा।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के बर्फीले नॉन-सिंक्रोनस इलाकों और लद्दाख में जनगणना सितंबर 2026 में होगी। इन क्षेत्रों की रेफरेंस तारीख 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है।

दूसरा चरण: फरवरी 2027

दूसरे चरण में जनसंख्या गणना (Population Enumeration) की जाएगी। देशभर के लिए इसकी रेफरेंस तारीख 1 मार्च 2027 तय की गई है।

पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणना

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि इस बार जनगणना पूरी तरह डिजिटल माध्यम से की जाएगी—

  • मोबाइल ऐप के जरिए डेटा एकत्र किया जाएगा।
  • नागरिकों के लिए स्वयं गिनती (Self Enumeration) के लिए ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध रहेगा।
  • प्रश्नावली (Questionnaire) को अंतिम रूप देने से पहले विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और डेटा उपयोगकर्ताओं से मिले सुझावों को शामिल किया जा रहा है।

जाति गणना भी शामिल

सरकार ने पुष्टि की कि इस बार की जनगणना में जाति आधारित आंकड़े भी एकत्र किए जाएंगे, जिसे लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी।

यह जनगणना देश की पहली पूरी तरह डिजिटल और हाई-टेक जनगणना होगी, जिसमें डेटा की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button