राष्ट्रीय
Trending

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 20 नवंबर तक मौका

मेदिनीनगर (पलामू), 25 अक्टूबर 2025 / देश की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम में बड़ी राहत दी गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर 2025 कर दी है। पहले यह डेडलाइन 23 अक्टूबर तय थी, लेकिन बोर्ड ने छात्राओं को अतिरिक्त समय देते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।


✅ किन्हें मिलेगा लाभ

यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है जो: • अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं
• कक्षा 10वीं में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुकी हों
• वर्तमान में 11वीं या 12वीं में अध्ययनरत हों
• ट्यूशन फीस अधिकतम 1,500 रुपये प्रति माह हो
• परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये तक हो
भारतीय नागरिक हों
• एनआरआई आवेदकों के लिए फीस सीमा 6,000 रुपये प्रति माह निर्धारित


💰 कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति

स्कॉलरशिप के तहत योग्य छात्राओं को
500 रुपये प्रति माह मिलेंगे
जो अधिकतम 2 वर्षों तक प्रदान किया जाएगा।


🔄 नवीनीकरण की शर्तें

स्कॉलरशिप को 11वीं कक्षा पूरी करने के बाद एक साल के लिए Renew किया जा सकता है।
इसके लिए
• अगली कक्षा में प्रमोट होना
• कम से कम 50% अंक हासिल करना जरूरी है।


📌 ऐसे करें आवेदन

1️⃣ CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
2️⃣ Public Notice सेक्शन में Apply लिंक पर क्लिक करें
3️⃣ ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
4️⃣ आवेदन सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें


यह स्कीम पढ़ने-लिखने के सफर में बेटियों की जेब में उम्मीद की एक छोटी सी चिंगारी रखती है, ताकि वे अपने सपनों को बिना रुकावट उड़ान दे सकें। ✨📚

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button