छत्तीसगढ़
Trending

CBI अफसर बनकर वकील को बनाया शिकार! मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 41 लाख ठगे, दुर्ग पुलिस कर रही जांच

दुर्ग, 06 फरवरी। दुर्ग की एक महिला वकील से खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 41 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दिल्ली में फर्जी बैंक खाता खोलने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कार्रवाई की धमकी देकर यह रकम ऐंठी।

जानकारी के अनुसार, एलआईजी 512, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बघेरा निवासी अधिवक्ता फरिहा अमीन कुरैशी दुर्ग जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं। 21 जनवरी 2025 को सुबह 10:35 बजे उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया और कहा कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी मामले में जुड़ा है।

आरोपियों ने बताया कि संदीप कुमार नामक व्यक्ति से 180 बैंक खाते बरामद हुए हैं, जिनमें से एक खाता फरिहा अमीन कुरैशी के नाम पर भी है। आरोपियों ने दावा किया कि यह खाता 18 दिसंबर 2024 को एचडीएफसी बैंक, दिल्ली में खोला गया था और इसमें 8.7 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने धमकी दी कि यह खाता गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है और जांच एजेंसियां जल्द ही कार्रवाई करेंगी।

डर और दहशत के कारण महिला वकील ने आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग किश्तों में 41 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने दुर्ग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

दुर्ग पुलिस ने आरोपियों दीपक और सुनील कुमार गौतम (निवासी नई दिल्ली) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button