छत्तीसगढ़
Breaking News: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का ऐलान – आज शाम तक खत्म हो सकती है तहसीलदारों की हड़ताल! सरकार देगी मांगों पर निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल पर समाधान की उम्मीद नजर आने लगी है। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हड़ताली कर्मचारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है और आज शाम तक हड़ताल समाप्त हो सकती है।
टंक राम वर्मा ने बताया कि तहसीलदारों की लंबित मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और निर्णय प्रक्रिया पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने हड़ताल समाप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि “समस्याओं का समाधान संवाद से ही संभव है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।”
गौरतलब है कि राजस्व विभाग की हड़ताल के चलते प्रदेशभर में कई प्रशासनिक कामकाज ठप हो गए हैं। आम जनता को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार के इस आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।