Breaking News : नक्सल बेल्ट में स्वास्थ्य मंत्री का मिशन बस्तर, 3 दिन के दौरे में जायसवाल लेंगे सिस्टम की नब्ज़, अफसरों को देंगे साफ़ संदेश!

रायपुर | 5 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज से बस्तर संभाग के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो चुके हैं। 5, 6 और 7 अगस्त तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण दौरे में मंत्री जायसवाल जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे।
इस दौरान वे विभिन्न स्वास्थ्य एवं विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, वहीं मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में भी शामिल होंगे। नक्सल प्रभावित इन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जायसवाल का यह दौरा सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।
लाल आतंक को मात देने ‘मिशन हेल्थ’ की शुरुआत!
बस्तर के सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी पड़ताल कर सरकार अब सीधे कार्रवाई के मूड में है। मंत्री जायसवाल न केवल अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, बल्कि अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठकें कर फील्ड में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ से भी सीधा संवाद करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री का साफ़ फोकस — जनता को चाहिए सुविधा, बहाने नहीं!
छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य के मोर्चे पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इस दौरे के जरिए मंत्री जायसवाल नक्सल बेल्ट में रहने वाले हजारों ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का रोडमैप तैयार करेंगे।
आज सुबह रायपुर स्थित सरकारी आवास से रवाना होते समय मंत्री जायसवाल ने कहा— “बस्तर के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि फील्ड पर दिखना और काम करना ही मूल्यांकन का आधार होगा।”