छत्तीसगढ़
Trending

BREAKING NEWS : रायपुर में हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई: ब्लैकमेलिंग-सूदखोरी मामले में फरार आरोपियों के अवैध ऑफिस पर चला बुलडोजर

रायपुर, 27 जुलाई 2025 – राजधानी रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। रविवार सुबह भाठागांव स्थित उनके अवैध रूप से बने ऑफिस पर नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को जमींदोज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफिस रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर खोला था। यहीं से दोनों भाई सूदखोरी और अवैध वसूली का नेटवर्क संचालित करते थे। बताया जा रहा है कि यह दफ्तर नगर निगम के नियमों के खिलाफ बनाया गया था।

फिलहाल रोहित और वीरेंद्र तोमर दोनों पिछले दो महीनों से फरार हैं। रायपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर उनके बारे में सूचना देने वालों के लिए इनाम भी घोषित किया है। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

🔹 गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त संदेश:
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर लिखा –
“किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है। जय बुलडोजर!”


🔸 भावना तोमर गिरफ्तार, जगुआर कार जब्त

करीब 10 दिन पहले रायपुर पुलिस ने रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया था। भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका थी और जमीनों की खरीद-बिक्री के कारोबार की आड़ में सूदखोरी से जुड़े लेन-देन करती थी।

पुलिस के अनुसार, भावना ने एक पीड़ित को 3 लाख का कर्ज देकर उसकी जगुआर कार (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) गिरवी रख ली थी। इसके बाद 5 लाख वसूलने के बावजूद लगातार 10 लाख की मांग करती रही।

पुलिस ने भावना के कब्जे से जगुआर कार, दो मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना अपने फरार पति रोहित तोमर के संपर्क में है। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।


🔹 रायपुर पुलिस का अभियान जारी

रायपुर पुलिस की विशेष टीम तोमर बंधुओं की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को विश्वास है कि भावना की गिरफ्तारी और ऑफिस पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब रोहित और वीरेंद्र को पकड़ने में जल्द सफलता मिलेगी।

➡️ सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब उनके अन्य संपत्तियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button