Chhattisgarh
Trending

रायपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ नशे के विरुद्ध अपील जारी कर रहे बॉलीवुड, टीवी कलाकार और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज

रायपुर, 31 अगस्त 2024 रायपुर पुलिस के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के समर्थन में बॉलीवुड, टीवी के प्रसिद्ध गायक, कलाकारों आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, अदा शर्मा, प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, पीयूष मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी, मनमोहन तिवारी, मुश्ताक खान, आसिफ खान, गायक कैलाश खेर, हंसराज रघुवंशी, कविता कृष्णमूर्ति आदि ने वीडियो संदेश में लोगों से नशे के विरुद्ध अपील की है।

छत्तीसगढ़ के वर्तमान में विधायक व पूर्व अभिनेता अनुज शर्मा तथा प्रमुख गायक, कलाकार प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल सहित अन्य ने इस अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है। ये अपील लोगों विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रही हैं। अन्य सेलिब्रिटी भी इससे जुड़ रहे हैं।

माह फरवरी से शुरू किए गए नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के तहत स्कूल कॉलेज, शहर व गांव में सार्वजनिक जगहों पर जनसहभागिता के साथ कुल 1402 कार्यक्रम किए गए। जिले में सैकड़ों जगहों पर जन सहयोग से नशे विरुद्ध स्लोगन वाला वॉल-राइटिंग और फ्लेक्स लगा है।

निजात* नाम से जारी रैप सॉन्ग और *रंग रंग के नशा* गीत युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहा है। नशे विरुद्ध जिंगल्स युक्त से नशे विरुद्ध प्रचार किया जा रहा है। इन सभी जागरूकता कार्यक्रम से सकारात्मक परिणाम आए है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button