रायपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड 67 में भाजपा प्रत्याशी सोनू ममता तिवारी का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से मांगा समर्थन
रायपुर, 04 फरवरी 2025: नगर पालिका निगम रायपुर के वार्ड क्रमांक 67 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सोनू ममता तिवारी का जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। उन्होंने वार्ड के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने नाली, पानी, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों, महिलाओं और युवाओं का उत्साहजनक समर्थन देखने को मिला। नागरिकों ने अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रत्याशी से चर्चा की, जिस पर सोनू ममता तिवारी ने समाधान का भरोसा दिया।
उन्होंने जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी वार्ड के विकास और जनहित को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिताने से वार्ड में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सरकार की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचेगा।