Bilaspur NTPC Accident: मेंटेनेंस के दौरान प्लेटफॉर्म गिरा, मजदूर की मौत, 4 घायल—लापरवाही पर हंगामा!

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर 25 फीट की ऊंचाई से गिर पड़े। इस हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक मजदूर श्याम साहू (निवासी- पोड़ी, सीपत) की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घटना के बाद घायलों को तत्काल एनटीपीसी के अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर दो मजदूरों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। वहीं अन्य 3 मजदूरों का इलाज एनटीपीसी अस्पताल में जारी है। मृतक श्याम साहू अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिससे गांव में शोक की लहर है।
हादसे की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्लेटफॉर्म की जर्जर हालत सामने आ रही है। पुलिस और श्रम विभाग इस हादसे में प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने में जुटे हैं।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। मजदूर संगठनों ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी प्रबंधन मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है और हादसा इसी का नतीजा है। संगठनों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज की मांग की है।
एनटीपीसी प्रबंधन ने हादसे पर शोक जताया है और जांच के आदेश दिए हैं।