छत्तीसगढ़
Trending

बिलासपुर न्यूज़: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो बच्चों की मौत, आरोपी चिंटू गुप्ता गिरफ्तार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – बेलगहना थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाडा में अवैध रूप से चिकित्सा सेवा दे रहे झोलाछाप डॉक्टर दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता (37 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दो नाबालिग बच्चों की मौत का गंभीर आरोप है।

घटना 17 जुलाई 2024 की है, जब ग्राम करवा निवासी जब्बार अली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो बेटे, इरफान अली (13 वर्ष) और इमरान अली (14 वर्ष), को चिंटू गुप्ता ने गलत इलाज दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

बेलगहना पुलिस ने तत्काल मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान प्राप्त FSL और हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्चों की मौत गलत उपचार के कारण हुई थी। इस आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर 16 अप्रैल 2025 को आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा, नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी दीपक गुप्ता लंबे समय से फरार था और ग्रामीण इलाकों में खुद को डॉक्टर बताकर इलाज कर रहा था। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button