छत्तीसगढ़
Trending

बाइक सवार बदमाशो ने युवक का मोबाइल झपटा, एक गिरफ्तार दो फरार

images 2 1

भोपाल : शनिवार, जुलाई 8, 2023। कोहेफिजा थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहे युवक से मोबाइल झपट कर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विजय नगर लालघाटी में किराये से रहने वाला 19 वर्षीय राजा वंशकार पिता मोजी वंशकार मेहनत-मजदूरी करता है। बीती शाम वह काम के बाद बैरागढ़ से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में मोबाइल पर कॉल आने पर वह बातचीत करते हुए जाने लगा। जैसै ही वह घर से थोड़ी दूर पहले स्थित विला अपार्टमेंट के पास गली में पहुंचा तभी बिना नंबर की बाइक पर आए तीन बदमाशों में से पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ पर झपट्टा मारते हुए मोबाइल झपट लिया। इससे पहले वो कुछ समझ पाता तीनो बदमाश तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए चंपत हो गए। इसके बाद फरियादी तुंरत ही थाने जा पहुंचा और घटना की शिकायत की। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास शुरु किये। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को सिंगार चौली ओवर ब्रिज के पास बाइक सहित दबोच लिया। आरोपी की पहचान अमन कॉलोनी में रहने वाले जीशान उर्फ दानिश (19) पिता सलीम के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उसके फरार दो अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button