छत्तीसगढ़

Bijapur Naxal Operation: ताड़पाला की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और 5 IED बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। ताड़पाला बेस कैम्प के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने KGH Foothills इलाके में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोपहर करीब 3 बजे जवानों को नक्सलियों के ठिकानों से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला।

बरामद सामग्री में शामिल:

  • 51 नग जिंदा बीजीएल (Barrel Grenade Launcher)
  • 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार
  • 50 नग स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण में उपयोग)
  • भारी मात्रा में बिजली के तार
  • 20 नग लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण के लिए)
  • 40 नग लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण के लिए)

इसके अलावा, जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 आईईडी (Improvised Explosive Device) भी बरामद किए गए। बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सली लंबे समय से विस्फोटक सामग्री छिपाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।

सुरक्षाबलों ने अभियान क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संभावित नक्सली गतिविधि को समय रहते नाकाम किया जा सके।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button