छत्तीसगढ़
Trending

Bijapur Naxal Murder: बीजापुर में नक्सलियों ने युवक को घर से उठाकर धारदार हथियार से की हत्या, 15 दिन में 6 लोगों को मार डाला

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेरमपल्ली गांव में नक्सलियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे थे और युवक को उसके घर से जबरन उठाकर ले गए। पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।

घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है। मृतक युवक पेरमपल्ली गांव का ही निवासी था, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों को शक था कि युवक पुलिस का मुखबिर है। इसी संदेह के चलते उसे निशाना बनाया गया। बीजापुर में पिछले 15 दिनों में नक्सलियों द्वारा की गई यह छठवीं हत्या है। इन हत्याओं में अब तक 4 ग्रामीण और 2 छात्र अपनी जान गंवा चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 25 वर्षों में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में कुल 1821 लोगों की हत्या की है। लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं, वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button