
पटना, 6 नवंबर 2025 | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी के साथ कई सियासी दिग्गजों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस चरण में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह, तेज प्रताप यादव, और मैथिली ठाकुर जैसे बड़े नेताओं की साख दांव पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान।” वहीं भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आज का दिन ‘नेताओं की धुलाई’ का दिन है और लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो गया है।
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भरोसा जताया कि एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा क्योंकि उन्हें बेटियों का साथ प्राप्त है। वहीं पटना के कई मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
राजधानी पटना की 14 विधानसभा सीटों पर कुल 149 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार पालीगंज सीट से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम 7 प्रत्याशी दानापुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार शहरी सीटों दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब में पारंपरिक मुकाबले के साथ नए चेहरे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम:
राज्य में 17 हजार अर्धसैनिक बल और 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 410 बूथों पर सख्त सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है, जिनमें 65 पिंक बूथ और पांच मॉडल बूथ शामिल हैं।
मुख्य घटनाक्रम:
- मोकामा, लखीसराय, दरभंगा समेत कई जिलों में सुबह मॉक पोलिंग के साथ प्रक्रिया शुरू हुई।
- गया की बाराचट्टी सीट से HAM प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमले की खबर आई, पर वे सुरक्षित हैं।
- भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता (कुम्हरार) ने कहा कि पूरे उत्साह के साथ वोट करें ताकि आदर्श कुम्हरार बनाया जा सके।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है।”
- रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जनता ‘जंगलराज’ नहीं, विकास चाहती है।
पहले चरण में करीब 48 लाख 30 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। आयोग को उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा।



