छत्तीसगढ़
Trending

गरियाबंद में एंटी-नक्सल ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी: जंगल से हथियारों-गोला-बारूद का डंप बरामद, पुलिस से लूटी गई राइफल भी मिली

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखा गया हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा डंप बरामद किया है, जिसमें पुलिस बल से लूटी गई एक राइफल भी शामिल है।

ई-30 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई

यह कार्रवाई जिला पुलिस बल की ई-30 (E-30) ऑपरेशन टीम और CRPF द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सुरक्षा बलों को यह अहम जानकारी सरेंडर कर चुके नक्सलियों से पूछताछ के दौरान मिली थी। आत्मसमर्पित नक्सलियों के इनपुट पर बताए गए गुप्त ठिकानों पर जब जवानों ने दबिश दी, तो भारी मात्रा में घातक सामग्री हाथ लगी।

तीन संवेदनशील इलाकों के जंगलों में मिला डंप

सुरक्षा बलों ने जिले के पीपरछेड़ी, कमारभौदी और मैनपुर के कुकरार जंगल में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों ने हथियारों और विस्फोटक सामग्री को जमीन के नीचे डंप कर रखा था, जिसे बाहर निकाल लिया गया।

बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री

कार्रवाई के दौरान जो सामग्री बरामद की गई, उसमें शामिल हैं—

  • 01 लूटी गई राइफल (पूर्व में पुलिस बल से छीनी गई)
  • 01 देसी पिस्टल
  • 12 बोर के 31 राउंड कारतूस
  • 43 नग डेटोनेटर
  • बड़ी संख्या में अन्य कारतूस और दैनिक उपयोग की सामग्री

नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरेंडर नक्सलियों के इनपुट पर की गई यह कार्रवाई नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रही है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button