छत्तीसगढ़
बिलासपुर में अवैध धान भंडारण का बड़ा खुलासा : 75 बोरी जब्त, सरकारी कीमत 1 लाख से ज्यादा, तहसीलदार और मंडी टीम ने की कार्रवाई

रायपुर, 22 नवम्बर 2025। प्रदेश में धान खरीदी पूरी लय में है और किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने आए हैं। लेकिन कुछ कोचिया और दलालनुमा व्यापारी अनुचित लाभ के लिए धान खपाने के प्रयास करने लगे हैं।
बिलासपुर जिले के चकरभाठा में सुरेश पंजवानी धान वाले के कब्जे से 75 कट्टी (लगभग 30 क्विंटल) धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान का कोई हिसाब-किताब या दस्तावेज व्यापारी जांच टीम को नहीं दे सका। अधिकारियों का कहना है कि इसे किसी सोसाइटी में बेचने की योजना हो सकती थी, लेकिन कार्रवाई के पहले ही इसे बरामद कर लिया गया।
मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार बोदरी, खाद्य निरीक्षक और मंडी के कर्मचारी शामिल रहे।



