छत्तीसगढ़रायपुर

ऑटो एक्सपो–2026 में वाहन खरीद पर बड़ी राहत: RTO टैक्स में 50% छूट, 266 डीलर्स एक मंच पर

रायपुर | 20 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ के वाहन खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऑटो एक्सपो–2026 में वाहन खरीदने पर जीवनकाल कर (RTO टैक्स) में एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार यह ऑटो एक्सपो 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक रायपुर के राम बिजनेस पार्क, विधानसभा रोड, सड्डू में आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो, पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा लाभ

यह प्रदेश का पहला ऐसा ऑटो एक्सपो है, जिसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मिलेगा। वाहन खरीदने के लिए आमजन को रायपुर आना अनिवार्य नहीं होगा, बल्कि वे अपने जिले या गांव के नजदीकी पंजीकृत डीलर के माध्यम से भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

अपने जिले में ही होगा वाहन पंजीयन

ऑटो एक्सपो–2026 के तहत खरीदे गए वाहनों का पंजीयन गृह जिले में ही कराया जा सकेगा। यानी वाहन पर उसी जिले का RTO कोड मिलेगा, जहां के खरीदार निवासी हैं।

266 डीलर्स, सैकड़ों मॉडल एक ही जगह

रायपुर ऑटो एक्सपो में

  • रायपुर जिले के 95 डीलर्स
  • अन्य जिलों के 171 डीलर्स
    कुल 266 डीलर्स हिस्सा ले रहे हैं।
    इससे ग्राहकों को सभी श्रेणियों के वाहन, नए मॉडल और नवीनतम तकनीक एक ही स्थान पर देखने और चुनने का अवसर मिलेगा।

लोन-इंश्योरेंस भी सस्ते, डीलर्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा

ऑटो एक्सपो में

  • बैंक और फाइनेंस कंपनियां कम ब्याज दर पर वाहन लोन दे रही हैं
  • इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम प्रीमियम पर बीमा सुविधा उपलब्ध करा रही हैं

RTO टैक्स में 50% छूट के साथ लोन, बीमा और डीलर डिस्काउंट के कारण वाहन बेहद किफायती दरों पर मिल रहे हैं।

दूरस्थ क्षेत्रों के डीलर्स को भी मिलेगा फायदा

दूर-दराज के जिलों के डीलर्स की भागीदारी से

  • स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा
  • छोटे व्यवसायियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

पिछले साल 29,348 वाहन बिके, 120 करोड़ की टैक्स छूट

उल्लेखनीय है कि ऑटो एक्सपो–2025 में 29,348 वाहनों की बिक्री हुई थी। इसके माध्यम से आम जनता को करीब 120 करोड़ रुपए की RTO टैक्स छूट मिली थी।

क्यों खास है ऑटो एक्सपो–2026

  • RTO टैक्स में 50% की सीधी छूट
  • अपने जिले में पंजीयन की सुविधा
  • सैकड़ों नए वाहन मॉडल एक मंच पर
  • सस्ता लोन और बीमा
  • स्थानीय व्यापार और रोजगार को बढ़ावा

ऑटो एक्सपो–2026 छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए कम कीमत में वाहन खरीदने और अधिकतम आर्थिक लाभ पाने का सुनहरा अवसर बनकर सामने आया है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button