छत्तीसगढ़
Trending

गरीब मरीजों के लिए बड़ी राहत: रायपुर अम्बेडकर अस्पताल में फ्री सीटी स्कैन और एमआरआई जांच, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल आदेश देकर खत्म की आयुष्मान वाली दिक्कत

रायपुर, 28 अक्तूबर 2025।छत्तीसगढ़ के गरीब मरीजों के लिए आज एक जरूरी राहत वाली खबर आई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में ओपीडी में आने वाले बी.पी.एल. कार्डधारी मरीजों को अब सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच निशुल्क उपलब्ध होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ओपीडी में जांचों की ऑनलाइन ब्लॉकिंग सुविधा में लगातार तकनीकी समस्या आ रही थी, जिससे सामान्य मरीजों को जांच कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यही कारण है कि आगामी सामान्य परिषद बैठक तक गरीब मरीजों के लिए यह जांच पूरी तरह निशुल्क रहेगी।

साथ ही जो मरीज बी.पी.एल. श्रेणी में नहीं आते, उन्हें भी शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा दी जाएगी।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने कहा कि यह निर्णय सरकारी अस्पतालों में जांच सुविधाओं को सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी मरीज को जांच कराने में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

अम्बेडकर अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय हॉस्पिटल है, जहां अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज जांच कराने पहुंचते हैं। हाल के दिनों में आयुष्मान पोर्टल की ब्लॉकिंग में आ रही समस्या ने मरीजों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब मंत्री के इस फैसले ने गरीब मरीजों के चेहरों पर उम्मीद लौटा दी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button