छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर में DMF घोटाला जांच का बड़ा आपरेशन: EOW-ACB की 12 ठिकानों पर एक साथ रेड, कोठारी परिवार के घर छापेमारी से पूरे प्रदेश में खलबली

रायपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | DMF घोटाले पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर। डीएमएफ (जिला खनिज प्रतिष्ठान) घोटाला मामले में ACB/EOW की बड़ी कार्रवाई जारी है। आज सुबह टीम ने प्रदेशभर में 12 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है।
🔹 रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वाल्फ़ोर्ट कॉलोनी में दबिश
🔹 अशोक कोठारी और अमित कोठारी के घर पर कार्रवाई
🔹 रायपुर में 5 स्थानों पर रेड
🔹 दुर्ग में 2 स्थानों पर कार्रवाई
🔹 राजनांदगांव में 4 जगहों पर छापेमारी
🔹 कुरूद में एक स्थान पर रेड
सूत्रों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई DMF घोटाले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है। टीम संदिग्ध दस्तावेज़ और लेन-देन से जुड़े सबूतों की जांच कर रही है।
📍 कार्रवाई फिलहाल जारी…
अधिक अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!



