बड़ी खबर: कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के अंदर टिश्यू पेपर पर लिखी धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और विमान को तुरंत अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।
यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और अन्य जांच एजेंसियों ने विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच शुरू की।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, अब तक किसी भी यात्री या सामान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सभी यात्रियों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली गई है।
टिश्यू पेपर पर लिखी थी धमकी
बताया जा रहा है कि विमान के भीतर एक टिश्यू पेपर पर हाइजैक और बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई मिली थी। इसी के बाद पूरे विमान में सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पीआई एन. डी. नकुमे ने बताया कि धमकी मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। BDDS की टीम ने विमान की पूरी तरह जांच की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
फिलहाल सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रोटोकॉल के तहत आगे की जांच जारी है। विमान के दोबारा उड़ान भरने में अभी लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है।



