
बिलासपुर | 3 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर बड़ा कानूनी झटका लगा है। भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और व्यापम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने तीन सप्ताह के भीतर दोनों पक्षों से विस्तृत जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट की जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच ने यह नोटिस उन 10 अभ्यर्थियों की याचिका पर जारी किया है, जिन्होंने भर्ती प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि भर्ती नियम 2007 का पालन नहीं किया गया।
🔍 भर्ती में बड़ा गड़बड़झाला!
याचिका में कहा गया है कि
राज्य में कुल 5,967 पदों पर आरक्षक भर्ती होनी थी,
लेकिन चयन सूची में केवल 2,500 अभ्यर्थियों के नाम ही जारी किए गए,
जिससे हजारों योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ।
⚖️ तीन हफ्ते में जवाब
कोर्ट ने सरकार और व्यापम को तीन सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी, जिसमें यह तय होगा कि भर्ती प्रक्रिया पर आगे क्या कार्रवाई होगी।
इस फैसले से राज्य की हजारों युवा उम्मीदवारों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।
अब सबकी नजरें हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं। 👀



