छत्तीसगढ़
Trending

पखांजूर से बड़ी ख़बर : नक्सल संगठन को बड़ा झटका, सीसी मेंबर रामधेर ने 50 साथियों संग महला कैंप में किया आत्मसमर्पण, 50 लाख का था इनाम

उत्तर बस्तर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार सीसी मेंबर रामधेर ने अपने 50 नक्सली साथियों के साथ महला कैंप में आत्मसमर्पण कर दिया है. सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि सुबह से ही महला कैंप में हलचल तेज थी.

रामधेर, नक्सली संगठन में लंबे समय से सक्रिय था और सोनू उर्फ भूपति तथा रूपेश के आत्मसमर्पण के बाद अब तीसरे बड़े नक्सली के रूप में उसने हथियार डाल दिए हैं. उसकी संगठन पर गहरी पकड़ मानी जाती थी, लेकिन अब उसने अपने 50 साथियों के साथ नक्सली विचारधारा छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है.

🔹 पहले भी हुआ था ऐतिहासिक आत्मसमर्पण
17 अक्टूबर को बस्तर पुलिस लाइन ग्राउंड में 210 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण किया था. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद रहे. आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत फूलों और संविधान की पुस्तक देकर किया गया था.

इस मौके पर वरिष्ठ माओवादी नेताओं में केंद्रीय समिति सदस्य रुपेश उर्फ सतीश, भास्कर उर्फ राजमन मंडावी, रनिता, राजू सलाम, धन्नू वेट्टी उर्फ संतू और क्षेत्रीय समिति सदस्य रतन एलम सहित कई बड़े नाम शामिल थे. उन्होंने कुल 153 हथियार सुरक्षा बलों को सौंपे थे, जिनमें 19 AK-47, 17 SLR, 23 INSAS, 1 INSAS LMG, 36 .303 राइफल, 4 कार्बाइन और 11 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शामिल थे.

👉 नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता
रामधेर और उसके साथियों का आत्मसमर्पण बस्तर पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है. इससे नक्सली संगठन की उत्तर बस्तर में पकड़ कमजोर होने के आसार हैं.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button