देश विदेश की बड़ी ख़बरें: GDP से शेयर बाजार झूमा, SCO समिट में मोदी–पुतिन की मुलाकात पर दुनिया की नजर; अफगानिस्तान भूकंप में 800 मौतें, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, पढ़े विस्तार से…

📅 मंगलवार, 02 सितंबर 2025 – दिनभर की बड़ी खबरें
आर्थिक मोर्चा
➡️ मजबूत जीडीपी डेटा से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 554 अंक उछलकर ऊंचाई पर बंद हुआ। निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
राजनीति और आंदोलन
➡️ मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि सड़कें खाली कराई जाएं, लोगों की आवाजाही में बाधा नहीं आनी चाहिए।
➡️ बिहार में मतदाता सूची विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि “भरोसे की कमी है, राजनीतिक दल सक्रिय होकर स्थिति सुधारें।”
➡️ ‘वोट अधिकार यात्रा’ के समापन पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
अंतरराष्ट्रीय और सुरक्षा
➡️ SCO ने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं।
➡️ कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। PoK से आए आतंकी भागने की कोशिश में थे, लेकिन सेना ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें खदेड़ा।
➡️ चीन में आयोजित SCO Summit में पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर रही।
➡️ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की किरकिरी हो गई। मोदी और पुतिन बातचीत में मशगूल रहे, वहीं शहबाज हाथ बांधे खड़े रह गए।
➡️ मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात के बाद अमेरिका के तेवर नरम पड़े। अब वॉशिंगटन भारत से दोस्ती की दुहाई देने लगा है।
➡️ भारत ने अमेरिकी दबाव को ठुकराते हुए यूएस ट्रेज़री बिल्स से दूरी बना ली।
आपदा और राहत
➡️ अफगानिस्तान में आए भयंकर भूकंप से 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है।
➡️ भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर 1000 तंबू और 15 टन खाद्य सामग्री अफगानिस्तान भेजी। विदेश मंत्री ने गहरी संवेदना जताई।
➡️ भारत सरकार ने राज्यों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के लिए IMCTs (Inter-Ministerial Central Teams) का गठन किया।
अन्य बड़ी खबरें
➡️ उत्तर प्रदेश की एक मासूम बच्ची मायरा ने ‘डॉक्टर बनने’ की ख्वाहिश जताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कराए और तुरंत स्कूल में दाखिले का आदेश दिया।
➡️ पश्चिम बंगाल में इस्लामिक संगठनों के विरोध के बाद ममता सरकार ने जावेद अख़्तर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
➡️ अमेरिका के पूर्व अधिकारी ने दावा किया कि पाकिस्तान से डील के लिए ट्रंप ने भारत के रिश्तों की कुर्बानी दी थी।
➡️ पीएम मोदी जापान और चीन की चार दिन की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए।
खेल
➡️ एशिया कप हॉकी में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा। खिलाड़ी अभिषेक ने अकेले 4 गोल दागे और जीत की हैट्रिक पूरी की।
✨🙏 आपका दिन मंगलमय हो, सुप्रभात! 🚩



