छत्तीसगढ़
Trending

बड़ी खबर: ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद सर्राफा एसोसिएशन सख्त, हेलमेट और चेहरा ढंककर दुकानों में एंट्री पर बैन

रायपुर/बिलासपुर, 14 जनवरी 2026नवापारा–राजिम क्षेत्र में हुई सनसनीखेज सर्राफा लूट के बाद छत्तीसगढ़ के ज्वेलरी कारोबारियों में दहशत और गुस्से का माहौल है। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट, बुर्का या किसी भी तरह से चेहरा ढंककर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

इस फैसले के लिए प्रदेश स्तरीय आपात बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा सहित कई जिलों के प्रमुख सर्राफा व्यापारी और पदाधिकारी शामिल हुए।

🛍️ CCTV में साफ दिखेगा चेहरा, अपराधियों पर बनेगा दबाव

एसोसिएशन ने कहा कि चेहरा ढंककर दुकान में आने से अपराधियों की पहचान मुश्किल हो जाती है। नए नियम से सीसीटीवी कैमरों में हर ग्राहक की पहचान स्पष्ट होगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी।

👥 बैठक में ये प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अहम बैठक में शामिल रहे—
कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष),
प्रकाश गोलचा (बिलासपुर),
हर्षवर्धन जैन (रायपुर),
प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर),
संजय कुमार कनुगा (रायपुर),
उत्तमचंद भंडारी (दुर्ग),
पवन अग्रवाल (बिलासपुर),
राजू दुग्गड़ (बस्तर) और
राजेश सोनी (सरगुजा)।

सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों की जानकारी साझा की और सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए।

🚨 आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाने की अपील

प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि मौजूदा हालात में व्यापारियों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। सभी ज्वेलरी दुकानों में हाई क्वालिटी CCTV, अलार्म सिस्टम, सेफ लॉक और अन्य आधुनिक सुरक्षा साधन अनिवार्य रूप से लगाए जाने चाहिए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस और एसोसिएशन को देने का भी आग्रह किया गया।

🏛️ सरकार और पुलिस से सुरक्षा की मांग

सर्राफा एसोसिएशन ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सर्राफा व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए और नवापारा–राजिम लूटकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। आने वाले दिनों में सुरक्षा को लेकर और भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button