छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ा नक्सल एनकाउंटर: नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा ढेर, साथी समेत 2 AK-47 बरामद

बीजापुर, 17 जनवरी 2026 / छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ नक्सली दिलीप वेंडजा और उसका एक साथी मारा गया। सुरक्षाबलों ने मौके से दोनों नक्सलियों के शव और 2 AK-47 राइफल बरामद की हैं। इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, वह खूंखार नक्सली पापाराव का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का प्रमुख सदस्य है। सूचना मिली थी कि पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सली जंगल में मौजूद हैं, इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया।
अभियान के दौरान जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। मुठभेड़ में दिलीप वेंडजा और उसका साथी मारा गया, जबकि अन्य नक्सलियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बीजापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ का सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, ताकि जवानों की सुरक्षा बनी रहे।
डेढ़ साल में 23 बड़े नक्सली ढेर
पिछले डेढ़ साल में सुरक्षाबलों ने 23 बड़े नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें कई शीर्ष कमांडर शामिल हैं। वहीं, कई बड़े नक्सलियों ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ सरेंडर भी किया है। अब संगठन के कुछ ही शीर्ष नेता बचे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं।



