छत्तीसगढ़
Trending

किसानों को बड़ी सौगात: छत्तीसगढ़ में तुअर-उड़द-मूंग-सोयाबीन-मूंगफली की MSP पर खरीदी को केंद्र की मंजूरी

रायपुर, 5 जनवरी 2026।छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान राज्य में दाल एवं तिलहन फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को मंजूरी दे दी है। इससे लाखों किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।

ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर बताया कि मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

इन फसलों की होगी MSP पर खरीद

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में कुल 55,510 मीट्रिक टन फसलों की MSP पर खरीद को हरी झंडी दी है—

फसलमात्रा
तुअर21,330 मीट्रिक टन
उड़द25,530 मीट्रिक टन
मूंग240 मीट्रिक टन
सोयाबीन4,210 मीट्रिक टन
मूंगफली4,210 मीट्रिक टन

यह पूरी खरीद केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत MSP पर की जाएगी।

औने-पौने दाम से मिलेगी मुक्ति

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपनी फसल औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर नहीं होंगे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा—

“किसानों के हितों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार MSP पर खरीद की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करेगी ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।”

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से
✔ किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी
✔ दलहन-तिलहन उत्पादन बढ़ेगा
✔ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button