छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला : दीपावली से पहले मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को वेतन, 17 और 18 अक्टूबर को होगा अग्रिम भुगतान

रायपुर। दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम रूप से 17 और 18 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा।
वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वेतन वितरण की प्रक्रिया समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाए।
मुख्यमंत्री साय ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा —
“दीपावली के शुभ अवसर पर सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं। आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर माह का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा।”
सीएम साय ने आगे लिखा —
“मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, जिससे हर घर में उजियारा और प्रसन्नता फैले।”
इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी भी कर्मचारी को वेतन प्राप्त करने में असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख और समृद्धि लाएगी, बल्कि राज्य के बाजारों में रौनक और आर्थिक ऊर्जा भी बढ़ाएगी। इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
दीपोत्सव के पहले यह निर्णय सरकार की कर्मचारियों के प्रति आत्मीयता और सम्मान की भावना का प्रतीक है — “हर घर में उजियारा फैले और हर हृदय में विश्वास का दीप जले।”
🪔 छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।