छत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य
Trending

आयुष्मान पर बड़ा संकट! निजी अस्पतालों ने आज रोका इलाज, 1500 करोड़ बकाया; मंत्री का भरोसा—7 दिन में होगा भुगतान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार, 30 जनवरी को प्रदेश के निजी अस्पतालों ने एक दिन के लिए आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया। निजी अस्पताल संघ ने सरकार पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान लंबित होने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।

निजी अस्पतालों का कहना है कि लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया है। शुक्रवार को आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को शनिवार आने की सलाह दी गई। अस्पताल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में और कड़ा फैसला लिया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री का भरोसा—एक सप्ताह में भुगतान

मामले पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए माना कि भुगतान में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की बकाया राशि का पूरा भुगतान किया जा चुका है और मार्च के बाद के अधिकांश मामलों का भी निपटारा हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने निजी अस्पताल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर लंबित भुगतान कर दिया जाएगा, इसलिए आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज बंद न किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब मरीजों के इलाज को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

कांग्रेस पर मंत्री का हमला

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री जायसवाल ने तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे घड़ियाली आंसू करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही तथ्य।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार ने किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने का निर्णय लिया है। पिछली सरकार जहां चार किस्तों में भुगतान करती थी, वहीं वर्तमान सरकार एक ही किस्त में भुगतान कर रही है।

कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल

दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक पर टिप्पणी करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस भले ही बैठकों में एकजुट दिखे, लेकिन छत्तीसगढ़ में उनके नेता आपस में ही उलझे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति में जनहित के मुद्दों की जगह नहीं है।

कन्हैया कुमार के बयान पर पलटवार

रायपुर दौरे पर आए कन्हैया कुमार की भाजपा को दी गई नसीहत पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि कन्हैया कुमार बिना तथ्य जाने बयान देते हैं और उन्हें अपने नाम के अनुरूप आचरण करना चाहिए।

केंद्रीय बजट पर बयान

केंद्रीय बजट को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि पूरा देश इस बजट का इंतजार कर रहा है, और यह बजट देश के लिए सकारात्मक साबित होगा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button