छत्तीसगढ़
Trending

गोंड समाज सम्मेलन में CM विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा — सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख की सहायता, दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का किया विमोचन

रायपुर, 23 नवंबर 2025।राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में आज आयोजित गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। पारंपरिक जनजातीय रीति-रिवाजों के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया और उन्होंने भगवान बूढ़ादेव की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गोंड समाज के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गोंड समाज की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन

इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम द्वारा लिखित दो पुस्तकों—

  • “आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक”
  • “विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल”
    का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन: जनजातीय विकास सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोंड समाज का इतिहास बेहद समृद्ध और गौरवशाली रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के हितों के प्रति संवेदनशील हैं और पीएम जनमन तथा प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के जरिए जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान को लेकर भी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने नया रायपुर स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करने का आग्रह करते हुए कहा कि यहां जनजातीय नायकों के गौरवशाली इतिहास की अनमोल झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी परंपराओं के सम्मान का सशक्त प्रतीक है।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकजुटता बढ़ाने के साथ-साथ भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं।

विकास मरकाम का संबोधन

विकास मरकाम ने गोंड समाज के इतिहास, वीरता और प्रशासनिक कौशल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डबल-इंजन सरकार में जनजातीय समाज के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने समाज को एकजुट होकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

इस अवसर पर गोंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जग्गू सिंह, उपाध्यक्ष किशोर ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, हरि सिंह ठाकुर सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button